जनसेवी भावना पांडे ने अतिवृष्टि के कारण आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर व्यक्त किया दुःख

देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने जनपद देहरादून समेत प्रदेशभर में अतिवृष्टि के कारण आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

भावना पांडे ने कहा, देहरादून में बादल फटने की दर्दनाक घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। देहरादून में देर रात हुई अतिवृष्टि से भारी नुकसान पहुंचने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं नदी व नाले उफान पर हैं। ईश्वर से सभी लोगों के सकुशल होने की प्रार्थना करती हूं।

भावना पांडे ने सरकार मांग करते हुए कहा, आपदा से प्रभावित हुए पीड़ित लोगों को तत्काल मदद पहुंचायी जाए एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए। प्रकृति की मार से दुःखी जनता की सुरक्षा और उनकी मदद के पूरे इंतज़ाम किये जायें। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई लापरवाही ना बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *