May 15, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

नाटकों के माध्यम से सामाजिक समस्याओं के प्रति लोगों को जागरूक करता है रंगमंच : डॉ. अभिनव कपूर

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व रंगमंच दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को एवं विशेषतौर पर रंगमंच की दुनिया से जुड़े सभी कलाकारों व रंगकर्मियों को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- विभिन्न प्रकार की संस्कृतियों का बोध कराने वाला सशक्त माध्यम है ‘रंगमंच’। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में रंगमंच के महत्व को लोगों तक पहुंचाने और इसके प्रति लोगों में रुचि पैदा करने के मकसद से हर साल 27 मार्च को ‘विश्व रंगमंच दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1961 से हुई थी। रंगमंच मनोरंजन का साधन मात्र नहीं है बल्कि यह लोगों तक अपनी बात पहुंचाने का भी बेहतरीन जरिया है।

उन्होंने कहा कि कई लोग रंगमंच का मतलब सिर्फ मनोरंजन से लगाते हैं, लेकिन इसके साथ ही थिएटर नाटकों के माध्यम से लोगों को सामाजिक समस्याओं के प्रति भी जागरूक करता है। ‘विश्व रंगमंच दिवस’ पर लोगों को यह बताया जाता है कि रंगमंच समाज के विकास के लिए क्यों जरूरी है।

news