May 15, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने नर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में उठाई आवाज

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे नर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में डीजी हेल्थ कार्यालय पहुंची। इस दौरान उन्होंने नर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में आवाज उठाई एवं उत्तराखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान उत्तराखंड सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पर हमला बोलते हुए उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि धामी सरकार के राज में बेरोजगारों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इसी का ताजा उदाहरण है कि हाईकोर्ट के आदेश होने के बाद भी उत्तराखंड के नर्सिंग कर्मचारी नियुक्तियों का इंतज़ार कर रहे हैं। वहीं सरकार इस मामले में मुंह फेरे व चुप्पी साधे है।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने नर्सिंग कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन को समर्थन देते हुए कहा कि वे नर्सिंग कर्मचारियों की इस पीड़ा में उनके साथ खड़ी हैं। इस दौरान उन्होंने नर्सिंग कर्मचारियों के हक में आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री धामी एवं स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से मांग की है कि तत्काल इन नर्सिंग कर्मचारियों को इनके नियुक्ति पत्र प्रदान किये जाएं। उन्होंने कहा कि वाकई ये बड़े ही अफसोस की बात है कि हाईकोर्ट के आदेश होने के बावजूद अभी तक इन नर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिये गये।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने मुख्यमंत्री धामी से सवाल पूछते हुए कहा कि सीएम धामी इन दिनों जगह-जगह नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं फिर भला इन नर्सिंग कर्मचारियों से क्या दुश्मनी है, इन्हें क्यों नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि तत्काल इन नर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र दिया जाए वरना वे नर्सिंग कर्मचारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास कूच करेंगी।

news