May 15, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने ग्रहण की बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी एवं वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने लोकसभा चुनाव के दंगल में मास्टर स्ट्रोक खेलकर अपने विरोधियों को हैरान कर दिया। धाकड़ दीदी के नाम से मशहूर भावना पांडे अब ‘हाथी की सवारी’ करती नजर आयेंगी। भावना पांडे के इस बड़े सियासी कदम को उनके राजनीतिक सफर में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। वहीं उन्होंने अपने धुरविरोधियों को लोकसभा चुनाव से पहले ही बड़ी सियासी मात दे दी है।

गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा सीट से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी के शिवालिक नगर कार्यालय में बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने भावना पांडे को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर भारी संख्या में बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी, नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस अवसर पर बोलते हुए बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह ने कहा कि बसपा सुप्रीमों बहन कुमारी मायावती के आदेश पर भावना पांडे को पार्टी का सिंबल दिया गया है। अब भावना पांडे बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर हरिद्वार लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगीं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भावना पांडे अपने प्रतिद्वंदियों को पटखनी देकर भारी मतों से विजयी होंगीं।

वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी का टिकट मिलने पर भावना पांडे ने खुशी जताई। उन्होंने बसपा प्रत्याशी बनाये जाने पर बसपा सुप्रीमों मायावती का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा। उन्होंने कहा कि बहन मायावती जी ने उन पर जो भरोसा जताया है वे इस भरोसे पर पूरी तरह से खरा उतरेंगी और भारी बहुमत के साथ इस सीट पर विजय प्राप्त करेंगी। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार सीट पर मुकाबला बड़ा दिलचस्प होने जा रहा है, उनके हौंसले बुलंद हैं और वे फाइट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सभी धर्म व समाज के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है और सभी लोगों का भरपूर समर्थन व आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है।

भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की बेटी हैं और सभी उत्तराखंडवासी उनके भाई-बहन हैं। उन्होंने कहा कि बसपा एक बड़ा संगठन है और प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह जी के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता निरंतर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे हैं। पार्टी के सभी सदस्यों की मेहनत का फल इस लोकसभा चुनाव में मिलने जा रहा है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल सिंह समेत पार्टी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।

news