May 14, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

आज भी पिछड़े हुए हैं हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाके : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आज धर्मनगरी की हालत बेहद दयनीय है, भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने क्षेत्र की दुर्दशा करने में कोई कमी नहीं छोड़ी है।

सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की ओर कभी ध्यान नहीं दिया, ये लोकसभा क्षेत्र सांसद विहीन है। भाजपा व कांग्रेस के नेताओं ने कभी हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों की सुध नहीं ली जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र आज भी पिछड़े हुए हैं। ग्रामीण जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। विधायक यहां कोई काम नहीं करते और सांसद ने तो कभी गावों के दर्शन तक नहीं किये। वहीं शहरी इलाकों का और भी बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध चरम पर है, अपराधी खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं किन्तु अपराधियों और माफियाराज पर अंकुश लगाने में भाजपा सरकार व स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ अन्याय हुआ है, विकास के दृष्टिकोण से हरिद्वार क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है धर्मनगरी की इस हालत के लिए भाजपा और कांग्रेस के नेता ही जिम्मेदार हैं। भावना पांडे ने कहा कि धर्मनगरी की दशा सुधारने के लिए ही वे यहां आई हैं और इस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे गांव-गांव जाकर आम जनता की सुध ले रही हैं और जनसमस्याओं के निवारण के प्रयास कर रही हैं।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि वे भगवान की इच्छा से ही धर्मनगरी की सेवा करने आयी हैं, वे नेता नहीं जनसेवक हैं। हरिद्वार क्षेत्र की देवतुल्य जनता का भरपूर आशीर्वाद, स्नेह और समर्थन उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार हरिद्वार की जागरूक जनता ही उन्हें विजयी बनाकर लोकसभा भेजेगी।

news