May 15, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जनसेवी भावना पांडे ने की आदर्श आचार संहिता का पालन करने की अपील

देहरादून। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तिथियों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही देशभर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे जिसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई, पाचवां चरण को 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होगा और जून को चुनाव की काउंटिंग होगी।

वहीं आम चुनाव की तिथियों की घोषणा होने पर उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आम चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी देशभर में लागू हो चुकी है। उन्होंने सभी से आदर्श चुनावी आचार संहिता का पालन करने की अपील की।

वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड से चुनाव की इस रणभेरी में 83 लाख 21 हजार 207 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग द्वारा 93,357 सर्विस मतदाताओं के शत-प्रतिशत मतदान की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को कुछ अधिकार दिये गये हैं, जिसमें से एक है मतदान का अधिकार। देश में हर पांच साल में मतदान होते हैं। इसके साथ ही भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां जनता से, जनता के लिए और जनता का शासन होता है।

उन्होंने सभी वोटरों को मतदान के लिए जागरूक हुए कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं परम कर्तव्य भी है। आइए हम सब विशेष कर वे युवा जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, संकल्प लें कि हम राष्ट्रहित में शत-प्रतिशत मतदान कर अपने लोकतंत्र को और मजबूत करेंगे।

news