May 15, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 19 अप्रैल से पहले चरण की वोटिंग, 4 जून को नतीजे

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आज लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरू होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे। 7 चरणों में लोकसभा के चुनाव होंगे जिसमें से पहला चरण 19 अप्रैल को, दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई को, चौथा चरण 13 मई, पाचवां चरण को 20 मई, छठा 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा।

  • लोकसभा की 543 सीटों के लिए मतदान 7 चरणों में होगा और जून को चुनाव की काउंटिंग होगी।
चरण वोटिंग तारीख
पहला 19 अप्रैल
दूसरा 26 अप्रैल
तीसरा 7 मई
चौथा 13 मई
पांचवां 20 मई
छठा 25 मई
सातवां 1 जून

 

पहले चरण के लिए 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी होगा। 543 सीट पर लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। दूसरे फेज की वोटिंग 26 अप्रैल, तीसरा फेज की वोटिंग 7 मई, चौथा फेज की वोटिंग 13 मई, पांचवें फेज की वोटिंग 20 मई, छठे फेज की वोटिंग 25 मई और सातवें व अंतिम फेज की वोटिंग 1 जून को होगी।

3 राज्यों में 7 चरणों में होंगे चुनाव

तीन राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। सातवें फेज में पंजाब और हरियाणा में वोट डाले जाएंगे।

सिंगल फेज में 22 राज्यों (अरुणाचल प्रदेश, अंडमान एंड निकोबार आईलैंड, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, DDN&H, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल, लक्षद्वीप, लद्दाख, मिजोरम, मेघालय, नागालैंड, पुड्डुचेरी, सिक्किम, तमिलनाडु, पंजाब, तेलंगाना, उत्तराखंड) में चुनाव होंगे।

Two Poll Dates

दो फेज में 4 राज्यों (कर्नाटक, राजस्थान, त्रिपुरा, मणिपुर) में चुनाव होंगे।

Three Poll Dates

तीन फेज में 2 राज्यों (छत्तीसगढ़ और असम) में चुनाव होंगे।

Four Poll Dates

चार फेज में 3 राज्यों (ओडिशा, मध्य प्रदेश और झारखंड) में चुनाव होंगे।

Five Poll Dates

5 फेज में 2 राज्यों (महाराष्ट्र, जम्मू और कश्मीर) में चुनाव होंगे।

Seven Poll Dates

7 फेज में 3 राज्यों (उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल) में चुनाव होंगे।

19 अप्रैल को 102 सीट
26 अप्रैल को 89 सीट
7 मई को 94 सीट
13 मई को 96 सीट
20 मई को 49 सीट
25 मई को 57 सीट
1 जून को 57 सीट

4 राज्यों में होगा विधानसभा चुनाव

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के साथ ही सिक्किम, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव होगा। जिस फेज में राज्य में लोकसभा चुनाव होगा, उसी के साथ में विधानसभा चुनाव होगा।

news