May 14, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े व्यक्तियों को किया सम्मानित

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने रूड़की में आयोजित गांव महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि ये बड़े ही हर्ष की बात है कि रूड़की में अमर उजाला के द्वारा गांव महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, यह कार्यक्रम तीन दिनों तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भावना पांडे द्वारा क्षेत्र के किसानों, आशा कार्यकत्रियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं महिला सशक्तिकरण से जुड़े व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

वहीं इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के मशहूर कवियों द्वारा समाजसेवी भावना पांडे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने क्षेत्र के प्रतिभाशाली कवियों एवं कार्यक्रम के आयोजक अमर उजाला का हार्दिक आभार प्रकट किया। उन्होंने प्रदेश के समस्त कवियों को नमन किया।

इस दौरान सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मुख्य तौर पर क्षेत्र के किसानों के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने किसानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि किसान देश का अन्नदाता है किन्तु सरकारों द्वारा गरीब किसानों के साथ अन्याय किया जाता है, कभी सरकार की मार तो कभी प्राकृतिक आपदाएं मजबूरन किसान ही पिसता है। उन्होंने किसानों को हिम्मत रखने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि किसानों की फसलें खराब मौसम के कारण बर्बाद हो जाती हैं किन्तु उन्हें मुआवजा नहीं मिलता वहीं उन्हें फसलों और सब्जियों का उचित मूल्य भी नहीं दिया जाता जिस वजह से किसान को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं सरकार भी किसानों की सुध नहीं ले रही है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि गन्ने की कीमतों में इजाफा किया जाए और किसानों को समय पर गन्ने की फसल का भुगतान किया जाए। वहीं आपदाग्रस्त किसानों की बिजली का बिल और कर्ज भी माफ किया जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने मांग करते हुए कहा कि हरिद्वार को आपदाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को मुआवजा दिया जाए।

news