May 29, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

आम जनता के बीच अलग पहचान बनाई है जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने आम जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई है। उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों को लेकर उनकी हर जगह प्रशंसा हो रही है, हरिद्वार क्षेत्र की जनता उन्हें खूब पसंद कर रही है। वहीं हरिद्वार क्षेत्र में भावना पांडे की बढ़ती लोकप्रियता देख विरोधी दलों के नेताओं की परेशानी भी बढ़ गई है, जिस वजह से विरोधी पार्टियों के नेताओं ने भी अपनी चुनावी गतिविधियां तेज कर दी हैं।

जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि पूरे पांच साल भाजपा और कांग्रेस के नेता क्षेत्र में नजर नहीं आते, वहीं चुनाव नजदीक आता देख इन नेताओं ने फिर से हरिद्वार में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। इन दलों के नेताओं ने एक बार फिर अपने झूठे वायदों के जाल में मासूम जनता को फंसाना शुरू कर दिया है लेकिन ये नेता जान लें कि इस बार क्षेत्र की जागरूक जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली। लोग सब कुछ स्पष्ट देख और समझ रहे हैं कि कौन उनका सच्चा हितैषी है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद हरिद्वार के सांसद ने क्षेत्रवासियों की कभी सुध नहीं ली। आज क्षेत्र में तमाम समस्याएं हैं जिनका समाधान करने वाला कोई नहीं है। जनता की कईं बार शिकायतें करने के बावजूद अधिकारी काम करने को तैयार नहीं हैं, जिस वजह से लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि आज वे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं और अपने स्तर से उन समस्याओं का समाधान भी करवा रही हैं। उन्होंने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि जब इन नेताओं ने बीते वर्षों में क्षेत्र में कोई कार्य ही नहीं करवाया तो भला ये किस मुंह से दोबारा वोट मांगने आ रहे हैं।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि वे हरिद्वार क्षेत्र की आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठा रही हैं। वे आज क्षेत्रवासियों की आवाज बनकर सामने आईं हैं। उन्होंने कहा कि उनके आवाज उठाने के बाद क्षेत्र में कईं रूके हुए कार्य पूर्ण हुए हैं, वहीं क्षेत्रवासी भी अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास आ रहे हैं। स्थानीय जनता का कहना है कि जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे द्वारा की गई कोशिशों के बाद अधिकारी क्षेत्रवासियों की तकलीफों को दूर करने के लिए तत्काल काम कर रहे हैं। क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे को मिलता हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसा प्रतीत होता है कि जनता उन्हें अपना सांसद चुनने का मन बना चुकी है।

news