May 14, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने आम लोगों को ठंड से राहत देने के लिए की अलाव व्यवस्था

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने ऋषिकेश पहुँचकर वहाँ ई-रिक्शा चालकों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों को कम्बल वितरित किये और शीतलहर से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था भी की।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि इन दिनों पूरे प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी हैं। एक ओर जहां राजनेता ठंड से बचने के लिए कंबल व रजाइयों में दुबके हुए हैं, वहीं वे इस सर्द मौसम में भी सड़कों पर निकलकर गरीब व बेसहारा लोगों को कंबल बांट रही हैं एवं आम लोगों को ठंड से राहत देने के लिए स्वयं के खर्च पर लकड़ियां खरीदकर अलाव की व्यवस्था कर रही हैं।

ऋषिकेश पहुंचीं जेसीपी अध्यक्ष भावना ने आईडीपीएल, हनुमान चौक, वीरभद्र बैराज, एम्स एवं इंद्रमणी बड़ोनी (नटराज चौक) आदि जगहों पर जाकर लोगों से मुलाकात की एवं उन्हें कंबल वितरित किये। इसके साथ ही उन्होंने अलाव जलाने का इंतजाम भी किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएं भी दी तथा लोगों को मूंगफली, रेवड़ी व मक्की के दाने आदि प्रसाद के रूप में वितरित किये।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि वे आम जनता के बीच अपना त्योहार मनाती हैं क्योंकि जनता ही उनका परिवार है। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा चालकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना एवं उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। भावना पांडे ने कहा कि वे अपनी प्रॉपर्टी बेचकर जनसेवा के कार्य कर रही हैं, उनका कहना है कि वे अपना सब कुछ बेचकर भी उत्तराखंड को बचाने के प्रयास करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के नेताओं ने इस राज्य को बेचकर अपनी ऊंची इमारतें बनाई और वे अपनी संपत्ति बेचकर इस राज्य को बचायेंगी, यही उनका लक्ष्य है।

हरिद्वार सीट से सांसद प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि वे इतिहास बनाने आई हैं और इतिहास बनाकर ही रहेंगीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का भरपूर प्यार, समर्थन और आशीर्वाद उन्हें मिल रहा है, वे आम जनता की आवाज बनकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। भावना पांडे ने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इस राज्य को बचाने के लिए एवं हरिद्वार क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए उनके हाथों को मजबूत करें और उन्हें पूर्ण समर्थन दें।

news