May 15, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

रक्तदान करने से हम किसी की जिन्दगी बचा सकते हैं : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद प्रत्याशी भावना पांडे समाजसेवा के कार्यों के लिए पहचानी जाती हैं। वे सदैव जनहित से जुड़े कार्य करने के लिए तत्पर रहती हैं। अपने इन्हीं प्रयासों के चलते उन्होंने रूड़की स्थित अपने कार्यालय के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया।

समाजसेवी भावना पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन हरिद्वार के ‘जीवन रक्षक ब्लड सेन्टर’ के सहयोग से किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ‘विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर’ का आयोजन शनिवार, दिनांक 9 मार्च को सुबह 10 बजे से रूड़की स्थित उनके कैम्प कार्यालय ‘गणपति बैंकेट हाल’ में किया गया।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि रक्तदान महादान है, रक्तदान करने से हम किसी की जिन्दगी बचा सकते हैं। उन्होंने सभी लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि रक्तदान करने के लिए सभी सेहतमंद लोगों को आगे आना चाहिए, यह एक बड़े ही पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि आज के इस रक्तदान शिविर में भारी संख्या में क्षेत्रवासियों ने पहुंचकर रक्तदान किया। जनहित से जुड़े इस महान कार्य में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले सभी व्यक्तियों का उन्होंने हार्दिक आभार प्रकट किया।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि वे समय-समय पर भविष्य में भी इस प्रकार के रक्तदान शिविर एवं हेल्थ कैम्प का आयोजन करवाती रहेंगी। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्य करके एवं आमजन की सेवा करके हृदय को शांति मिलती है। इससे पूर्व जब वे दिल्ली में थी तो वहां भी उन्होंने अनेक जरूरतमंद एवं पीड़ित लोगों की सहायता कर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवायी थीं और उनकी ये कोशिश आज भी बरकरार है।

news