April 29, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हैं उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध जनसेवी भावना पांडे अक्सर धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करती हुईं नजर आती हैं। देवभूमि की बेटी भावना पांडे अपने स्तर से धर्म का प्रचार-प्रसार करती हुई दिखाई देती है। यही वजह है कि अधिकांश धार्मिक कार्यक्रमों में उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया जाता रहा है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे का कहना है कि उन्हें बेहद प्रसन्नता होती है जब धर्म का प्रचार होता है। उन्होंने कहा कि वे सभी धार्मिक आयोजनों में शामिल होती रहती हैं, उन्हें धर्म के कार्यों का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगता है साथ ही ईश्वर का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। भावना पांडे कहती हैं कि वे सभी धर्मों में विश्वास रखती हैं और सभी धार्मिक स्थलों पर जाती हैं।

बता दें कि बीते दिनों हरिद्वार में संत शिरोमणि गुरू रविदास जयंती के अवसर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। वहीं वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने गुरू रविदास जयंती के कईं कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में आयोजित हुए भगवान श्री खाटू श्याम जी के धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत की। जनसेवी भावना पांडे भगवान श्री कृष्ण जी की परम भक्त हैं एवं इस्कॉन मंदिर समीति की सदस्य भी हैं। उनका मानना है कि ईश्वर की कृपा से ही उनका जीवन चल रहा है और आज वे जो कुछ भी हैं, प्रभु के आशीर्वाद से ही हैं।

news