November 16, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

पर्यावरण पर उपभोक्तावाद के नकारात्मक प्रभाव को उजागर करता है विश्व हरित उपभोक्ता दिवस : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने ‘विश्व हरित उपभोक्ता दिवस’ के अवसर पर लोगों को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- प्रत्येक वर्ष 28 सितंबर को विश्व हरित उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है, जो मुख्य रूप से पुनर्चक्रण, पुनः उपयोग और अपशिष्ट पदार्थों को कम करने की हरित आदतों के महत्व पर केंद्रित है। यह दिन पर्यावरण पर उपभोक्तावाद के नकारात्मक प्रभाव को भी उजागर करता है। एक हरित उपभोक्ता वह व्यक्ति होता है जो पर्यावरण के बारे में बहुत चिंतित होता है और इसलिए केवल पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों का ही चयन करता है। हरित उपभोक्ता पुनर्चक्रित सामग्री खरीदेगा, अपनी खरीदारी की आदतों को कम करेगा और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- इस दिन को मनाने के लिए, हम अपनी बिजली की खपत कम कर सकते हैं, पानी बचा सकते हैं, परिवार के साथ मिलकर रीसाइकिल कर सकते हैं, एक बार इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को छोड़ सकते हैं। इसके बजाय दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं, इस्तेमाल की गई वस्तुएं खरीद सकते हैं, सप्ताह में एक दिन मांसाहार छोड़ सकते हैं। ये छोटे कदम हो सकते हैं लेकिन इनका असर बड़ा होगा। जैसे-जैसे ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन अधिक से अधिक प्रचलित होते जा रहे हैं, लोगों को पहले से कहीं अधिक ग्रह के भविष्य के संकट का एहसास हो रहा है। अब, ‘ग्रीन’ और ‘पेड़ लगाना’ शब्द एक दैनिक फैशन बन गए हैं, लेकिन हमें वास्तविक परिणाम चाहिए। इसके लिए और अधिक प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।

news