हरिद्वार। जनता कैबिनेट पार्टी की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र के रूड़की में हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित महिलाओं के कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया।
हरियाली तीज के कार्यक्रम में पहुंची जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने महिलाओं की क्षमता एवं उनकी शक्ति का वर्णन करते हुए कहा कि महिलाओं जैसा संर्घषशील, सहनशील, मेहनती और दयालु कोई नहीं है। ईश्वर ने महिलाओं को विशेष शक्ति दी है। नारी लक्ष्मी है, सरस्वती है और दुर्गा भी है। अनेक रूपों में नारी को पूजा जाता है। उन्होंने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि आज की नारी को भी अपनेआप को पहचानना होगा और झांसी की रानी लक्ष्मी बाई से प्रेरणा लेकर अपने हक के लिए लड़ना होगा।
गौरतलब है कि वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे बीते काफी वर्षों से महिलाओं के हित में संर्घष करतीं व उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाती आई हैं। उन्होंने समस्त मातृशक्ति से एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि महिलाओं को मिलकर अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़नी होगी और बड़े स्तर पर आवाज उठानी होगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं ने ही लड़कर पृथक उत्तराखंड राज्य लिया था, आज यही महिलाएं उत्तराखंड को बचायेंगी भी।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे हरिद्वार लोकसभा सीट का जिक्र करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें क्षेत्र की जनता, विशेषतौर पर महिलाओं का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने क्षेत्र की सभी महिलाओं से आगे आने की अपील करते हुए कहा कि महिलाओं को मिलजुलकर आवाज बुलंद करनी होगी और हरिद्वार लोकसभा सीट को महिला सीट बनाना होगा। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अब उत्तराखंड में महिलाओं का राज आएगा। वहीं कार्यक्रम में भारी संख्या में मौजूद महिलाओं ने भी उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन