हरिद्वार। वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, जनता कैबिनेट पार्टी की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की प्रत्याशी भावना पांडे की बढ़ती लोकप्रियता से उनके विरोधी बुरी तरह से भयभीत हैं। आलम ये है कि भावना पांडे के विजयी रथ को रोकने के लिए विरोधी हर वो हथकंडे आजमा रहे हैं, जो उनके बस में है।
गौरतलब है कि लगभग एक माह पूर्व जनता कैबिनेट पार्टी की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। उनकी इस घोषणा के बाद से ही विरोधियों के पैरों तले जमीन खिसकने लगी थी। भावना पांडे की रफ्तार को थामने के लिए अब विरोधी ऐड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
बता दें कि जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे इन दिनों हरिद्वार क्षेत्र में भ्रमण कर व आमजन के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुन रही हैं एवं उनके निवारण का हर संभव प्रयास कर रही हैं। जनसेवी के रूप में विख्यात भावना पांडे बीते काफी वर्षों से समाजसेवा के कार्य करती आ रही हैं, वहीं हरिद्वार क्षेत्र में भी उनका यही व्यवहार देखने को मिल रहा है। उनके महान कार्यों के चलते बहुत कम समय में ही क्षेत्रवासियों के बीच उनकी लोकप्रियता बढ़ गई है।
वहीं भावना पांडे को क्षेत्र के हर वर्ग, जाति व धर्म के लोगों का भरपूर समर्थन मिलता दिखायी दे रहा है। भावना पांडे के विजय अभियान में भारी संख्या में क्षेत्रवासी जुड़ रहे हैं। वहीं हरिद्वार क्षेत्र में इस बार बड़े बदलाव की आशंका से थर्राए विरोधी दलों के नेताओं की पेशानी पर बल पड़ने लगे हैं। परिणाम स्वरूप विरोधी अब ओछी हरकतों पर उतर आये हैं। ऐसे ही एक कट्टर विरोधी ने हरिद्वार क्षेत्र में लगे जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे के पोस्टर्स व बैनर्स फटवा दिये।
भावना पांडे ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि खानपुर क्षेत्र के विधायक उमेश कुमार के इशारे पर उसके गुर्गे हरिद्वार क्षेत्र में लगे उनके पोस्टर व बैनर्स फाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के एक्शियन आरिफ मौहम्मद खान विधायक उमेश कुमार के कहने पर उनके पोस्टरों को उतरवा रहे हैं। यही नहीं विधायक के आदेश पर उनके प्रचार-प्रसार को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उमेश कुमार उन्हें रोकने की हर वो कोशिश कर रहा है, जो उसके बस में हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मांग करते हुए कहा कि इस प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के विरूद्ध तत्काल कार्रवाई की जाएं।
जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि सच्चाई की राह में विरोधी अनेक कांटे बिछाते हैं किन्तु अंत में जीत सत्य की ही होती है। विरोधियों की ऐसी हरकतों से वे ना डरेंगी और ना रूकेंगी। बल्कि उनके इरादे अब और भी अधिक मजबूत हो गये हैं। उन्होंने कहा कि विरोधियों की जलन व डर से ये साबित हो गया है कि वे सही रास्ते पर हैं। जनता सब कुछ स्पष्ट तौर पर देख रही है। आगामी लोकसभा चुनाव में यही जागरूक जनता विरोधियों का हिसाब करेगी और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देगी।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन