March 12, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड में फिर करवट लेगा मौसम, इन जिलों में बारिश होने के आसार

Weather Alert: मौसम के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने औली में पर्यटकों के प्रवेश पर सोमवार तक रोक लगा दी है। रविवार को भी पर्यटकों को ज्योतिर्मठ में ही रोक दिया गया। वहीं मंगलवार को मौसम सामान्य होने पर ही पर्यटकों को भेजा जाएगा।

हाल ही में भारी हिमपात और माणा में हिमस्खलन की घटना से सबक लेते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है। अब मौसम विभाग की ओर से भी फिर से अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते प्रशासन ने पर्यटकों के औली जाने पर रोक लगा दी है। रविवार को औली जाने वाले सभी पर्यटकों को ज्योतिर्मठ में ही रोक दिया गया।

ज्योतिर्मठ के उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि सोमवार को भी मौसम का अलर्ट है। इस कारण औली में पर्यटकों की आवाजाही बंद रहेगी। मंगलवार को मौसम सामान्य होने पर ही पर्यटकों को औली जाने की अनुमति दी जाएगी।

दून समेत सात जिलों में हल्की बारिश के आसार

प्रदेश के पर्वतीय जिलों में सोमवार को एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और टिहरी जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई। जबकि, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पूर्वानुमान के अनुसार तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हुआ है। ऐसे में तीन मार्च के बाद प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा।

मैदान से लेकर पहाड़ तक धूप खिलने से तापमान में इजाफा होगा। इससे ठंड से राहत मिलेगी। वहीं, रविवार को धूप खिलने से ठंड से राहत मिली और तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि, रात का न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री की कमी के साथ 10.1 डिग्री रहा।
news