December 5, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

पौड़ी जा रही बारात बस हादसे की हुई शिकार, हादसे में 25 लोगों की मौत की आशंका और 20 घायलों को खाई से निकालकर अस्‍पतालों में पहुंचाया गया

हिम सन्देश, 05 अक्टूबर 2022, पौड़ी ।  हंसी खुशी बराती हरिद्वार से पौड़ी दुल्‍हन लेने जा रहे थे। लेकिन उससे पहले ही बारात की बस हादसे की शिकार हो गई और चीख पुकार मच गई। मंगलवार देर शाम जैसे ही घर पर इस हादसे की सूचना मिली तो जश्‍न की जगर मातम पसर गया। हादसे में 25 लोगों की मौत की आशंका है और 20 घायलों को खाई से निकालकर अस्‍पतालों में पहुंचाया गया है।

गंभीर घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्‍स ऋषिकेश पहुंचाया जा रहा है। वहीं मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी भी दुर्घटनास्‍थल पर पहुंच रहे हैं। उन्‍होंने बुधवार को अपने सभी कार्यक्रम रद कर दिए हैं। उन्‍होंने कहा है कि सरकार पीडि़तों की हर संभव मदद करने को तत्‍पर है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्‍ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने भी घटना पर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य में तेजी लाई गई। मंगलवार रात भर टीमें कार्य में लगी रहीं। बुधवार तड़के भी टीमों ने रेस्‍क्‍यू अभियान शुरू किया। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक चले राहत बचाव कार्य में खाई से 10 शव निकाले जा चुके हैं। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम खाई से शव निकलने में जुटी हुई है।

news