January 22, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

निश्चित नज़र आ रही वंशिका सोनकर की प्रचंड बहुमत की जीत

देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी से भारतीय जनता पार्टी की युवा पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर को क्षेत्र वासियों का अपार समर्थन, स्नेह व आशीर्वाद मिलता हुआ दिख रहा है।

बीते रोज वंशिका सोनकर के चुनावी जुलूस में उमड़े जनसैलाब ने ये दर्शा दिया कि इंदिरा कॉलोनी वार्ड की जनता क्षेत्र में अब बड़े बदलाव के मूड में है। यदि क्षेत्र वासियों की मानें तो पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर शिक्षित होने के साथ ही युवा भी हैं। ऊर्जावान युवा शक्ति क्षेत्र का बेहतर तरीके से विकास कर सकती है।

वार्ड में हर वर्ग व हर उम्र का व्यक्ति पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर को समर्थन देता हुआ नजर आ रहा है। बीजेपी की प्रत्याशी वंशिका सोनकर के शक्ति प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ को देख उनकी प्रचंड बहुमत की जीत निश्चित नज़र आ रही है।

वहीं पार्षद प्रत्याशी वंशिका सोनकर ने अपने लिए वोटों की मांग करते हुए जनता से पूर्ण समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोगकर मतदान अवश्य करें। उन्होंने वार्ड संख्या 18 की देवतुल्य जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि वार्ड के बेहतर विकास के लिए उन्हें एक बार सेवा का अवसर जरूर दें।

news