वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने स्पीड ट्रायल में बनाया ये नया रिकॉर्ड

कोटा (राजस्थान)। वंदे भारत ट्रेन रफ्तार के मामले में देश में एक नई क्रांति लेकर आई है। अब स्वदेशी तकनीक से निर्मित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन ने पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में गति परीक्षण के दौरान 180 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार प्राप्त कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि यह उपलब्धि भरी और खाली दोनों परिस्थितियों में हासिल की गई।

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की दूसरी ‘रेक’ (संस्करण-दो, 16 कोच) का परीक्षण अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ), लखनऊ के परीक्षण निदेशालय दल ने दो नवंबर से किया। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछले सप्ताह 908 टन भार के साथ 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार प्राप्त करने के बाद सोमवार को 800 टन के खाली ‘रेक’ पर भी परीक्षण सफल रहा।

‘मिशन रफ्तार’ की दिशा में ऐतिहासिक कदम

वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, यह उपलब्धि ‘मिशन रफ्तार’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियानों की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इस दौरान इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) चेन्नई, मेधा सर्वो ड्राइव्स लिमिटेड और फेवले इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी विशेषज्ञ भी मौजूद रहे।

कुल 100 किमी की दूरी तय की

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक सौरभ जैन ने एक बयान में बताया कि रोहलखुर्द–इंद्रगढ़–कोटा खंड पर किए गए इस परीक्षण में 100 किलोमीटर की दूरी तय की गई। इस दौरान ट्रेन ने अधिकतम गति प्राप्त करने के साथ दो अन्य प्रमुख तकनीकी परीक्षण भी सफलतापूर्वक पूरे किए। उन्होंने कहा कि इन परीक्षणों का उद्देश्य उच्च गति पर ट्रेन की स्थिरता, सुरक्षा सहित अन्य पहलुओं का वैज्ञानिक मूल्यांकन करना था। यह उपलब्धि भारतीय रेल की तकनीकी आत्मनिर्भरता और वैश्विक प्रतिस्पर्धा की दिशा में एक और सशक्त कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *