देहरादून। उत्तराखंड की बेटी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवँ जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने उत्तराखंड की दुर्दशा पर एक बार फिर अफ़सोस जताते हुए राज्य सरकार पर कईं बड़े सवाल दागे हैं।
मीडिया को दिये एक बयान में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि आज हमारा प्रदेश बहुत बुरे दौर से गुज़र रहा हैं। उत्तराखंड में आज अफसरशाही, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी और माफियाराज चरम पर है। इन सभी बुराइयों को राज्य में बढ़ावा देने के लिए कहीं ना कहीं हमारे नेतागण ही जिम्मेदार हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्रदेश सरकार के मुखिया पुष्कर सिंह धामी से सवाल पूछते हुए कहा कि उनके राज में आज अफसरशाही पूरी तरह से बेलगाम हो चुकी है। आखिर क्यों सीएम धामी इन अधिकारियों पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं।
वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने बेरोजगार युवाओं और महिलाओं के हितों को लेकर चुनाव से पूर्व कईं बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी, जिन्हें आज तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर सीएम अपनी घोषणाओं को कब पूरा करेंगे।
उन्होंने कहा कि आज पहाड़ों का बुरा हाल है, मूलभूत सुविधाओं के अभाव एवं बेरोजगारी के चलते आज पहाड़ के गांव खाली हो रहे हैं और राज्य से तेजी से पलायन हो रहा है। प्रदेश के बेरोजगार युवा आज अपने हक़ के लिए सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हैं किन्तु सरकार को जरा भी तरस नहीं आ रहा।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि वे देवभूमि के हित के लिए हमेशा आवाज़ उठाती आईं हैं और उत्तराखंड की जनता की आवाज बनकर हमेशा उनके हक़ के लिए लड़ती रहेंगी, फिर चाहे कितनी भी बड़ी ताक़त से टकराना पड़े वे पीछे नहीं हटेंगी।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन