उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कही ये बड़ी बात

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री धामी और उनके नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कईं गंभीर आरोप लगाए हैं।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्रदेश की धामी सरकार के कार्यकाल पर रोष जाहिर करते हुए इसे उत्तराखंड की अब तक की सबसे खराब सरकार बताया। उन्होंने कहा कि धामी सरकार के राज में गुंडागर्दी और माफियाराज जनता पर हावी है। अपराध चरम पर है और प्रदेश की मासूम जनता बुरी तरह से त्रस्त है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखंड की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में इनके नेताओं द्वारा सत्ता और बाहुबल के दम पर चुनाव लड़े व जीते जा रहे हैं। सत्ता के नशे में चूर भाजपा के नेता बड़े-बड़े अपराधों को अंजाम देने से भी नहीं चूक रहे हैं। परिणाम स्वरूप देवभूमि उत्तराखंड की हालत आज उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसी हो चुकी है। मगर कोई सवाल पूछने वाला नहीं है।

जनसेवी भावना पांडे ने उत्तराखंड के मौजूदा हालातों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी ने इस प्रदेश की सूरत बुरी तरह से बिगाड़ दी है, वहीं कमजोर विपक्ष होने की वजह से भाजपा नेताओं के हौसलें और भी बुलंद हैं। उन्होंने धामी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तराखंड के सियासी घटनाक्रम पर एक फ़िल्म बननी चाहिए। भावना पांडे ने कहा कि प्रदेश की जनता सब देख रही है, वो इस अत्याचार को अब और सहन नहीं कर पायेगी। प्रदेश की जागरूक जनता 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को उसके कर्मों की सज़ा देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *