देहरादून। उत्तराखंड की बेटी एवं वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने महिलाओं के विरुद्ध हो रही हिंसा और उन पर हो रहे अत्याचारों को लेकर एक बार फिर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है।
महिलाओं के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि देशभर में महिलाओं पर हो रहे ज़ुल्मों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोलकाता में हैवानियत की शिकार हुई बेटी के बाद अब देवभूमि उत्तराखंड में भी इस तरह की वारदात सामने आई है।
भावना पांडे ने कहा कि देवभूमि में अब बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं रह गई हैं। राजधानी देहरादून के आईएसबीटी में बस के भीतर नाबालिग के साथ हुई दरिंदगी ने हृदय को भीतर तक झकझोर दिया है। आज बेटियों का अकेले बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। बेहद दुःख होता है ये देखकर कि हमारा समाज आज किस ओर जा रहा है, आखिर कैसी मानसिकता हो चुकी है कुछ लोगों की जो स्त्री को सिर्फ भोग की वस्तु समझ रहे हैं और दुष्कर्म जैसे घिनौने पाप को करने से पूर्व एक बार भी नहीं सोचते। मानों इन पापियों के भीतर से भगवान और कानून का भय समाप्त हो गया हो।
भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि स्त्री की आबरू के साथ खिलवाड़ करने वाले कलयुगी पापियों को कदापि बख्शा नहीं जाना चाहिए। इन दुष्कर्मियों को ऐसी कठोर सज़ा दी जाए कि ऐसा घिनोना पाप करने के बारे में सोचने वालों की रूह कांप जाए। सरकार को सख्त कानून बनाने चाहिए और ऐसे हैवानों को तत्काल फांसी की सज़ा दिए जाने का नियम लागू करना चाहिए।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन