उत्तराखण्ड को दी जाए उचित राहत राशि : भावना पांडे

देहरादून। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे हैं। प्रदेश में आपदा ने भारी तबाही मचाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखण्ड दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं समाजसेवी भावना पांडे ने केन्द्र सरकार से प्रदेश को उचित मुआवजा राशि (आर्थिक राहत पैकेज) प्रदान करने की मांग की है।

भावना पांडे ने कहा, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आपदाग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने उत्तराखण्ड पहुंच रहे हैं। वह प्रभावितों से भी मिलेंगे। प्राकृतिक आपदा से 5700 करोड़ से अधिक का नुकसान का आकलन किया गया है। आंकड़ों के अनुसार प्राकृतिक आपदा से एक अप्रैल, 2025 से 31 अगस्त, 2025 तक 79 व्यक्तियों की मौत हुई है। वहीं 115 लोग घायल हुए हैं और 90 लोग अभी भी लापता हैं।

भावना पांडे ने कहा, आपदा पीड़ित ही नहीं बल्कि पूरा उत्तराखंड प्रतीक्षा कर रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राज्य के लिए कितनी राहत राशि घोषित करते हैं। मुख्यमंत्री लगभग लगभग पौने 6 हजार करोड़ रुपये की मांग रहे हैं। किंतु मुख्यमंत्री की ये माँग काफी नहीं है। उत्तराखण्ड में अभी बारिश का दौर थमा नहीं है, वहीं मौसम विभाग के द्वारा राज्य के पर्वतीय इलाकों में भारी वर्षा का अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में यहाँ रोज ही आपदाओं का भय बना हुआ है।

भावना पांडे ने उत्तराखंड को 20 हजार करोड़ रुपये की राहत राशि प्रदान किये जाने की मांग की। इस समुचित राहत राशि के साथ ही उन्होंने उत्तराखंड समेत मध्य हिमालयी राज्यों के लिए ‘राष्ट्रीय नीति’ की घोषणा करने की केंद्र सरकार से माँग की है।

उन्होंने कहा, उत्तराखंड समेत मध्य हिमालयी प्रदेशों में यहाँ की जनता जलवायु परिवर्तन, बादल फटने, भूस्खलन एवं ग्लेशियर पिघलने आदि की चुनौतियों का सामना करती है। ऐसी आपदाओं में कमी लाने के लिए केंद्र सरकार को विशेष प्रकार की ‘राष्ट्रीय नीति’ की शीघ्र घोषणा करनी चाहिए। अब जनता प्रधानमंत्री मोदी के अगले कदम की प्रतीक्षा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *