देहरादून। ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा किंग्सटन पब्लिक स्कूल, अनारवाला, देहरादून के सहयोग से विश्वविद्यालय/कॉलेज फेयर 2025 का सफल आयोजन किया गया। इस फेयर का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिभावकों और संरक्षकों को करियर मार्गदर्शन, उच्च शिक्षा से जुड़ी जानकारी तथा प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के साथ प्रत्यक्ष संवाद के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करना था। यह आयोजन 18 दिसंबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किंग्सटन पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न हुआ।
फेयर में कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया और विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों, प्रवेश प्रक्रियाओं, छात्रवृत्तियों तथा करियर विकल्पों पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अमित सहगल, संरक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अभिनव कपूर, अध्यक्ष द्वारा की गई। शैक्षणिक समन्वय श्री ए. के. सिंघल, रजिस्ट्रार तथा श्री संदीप, परीक्षा नियंत्रक द्वारा किया गया।
मेजबान विद्यालय किंग्सटन पब्लिक स्कूल ने कार्यक्रम के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आयोजन टीम का नेतृत्व विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य श्री पीयूष रावत ने किया। विद्यालय प्रबंधन ने श्री बी. एस. रावत (अध्यक्ष) एवं श्रीमती बी. एस. रावत (अध्यक्षिका) के मार्गदर्शन में सभी सहभागी संस्थानों और अतिथियों को पूर्ण सहयोग और आतिथ्य प्रदान किया।
देशभर के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों ने इस फेयर में भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल रहे:
- अमृता विश्व विद्यापीठम
- ग्राफिक एरा (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी)
- डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी, देहरादून
- बीएफआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
- नव चेतना कॉलेज
- डॉ. के. एन. मोदी यूनिवर्सिटी, राजस्थान
- जीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी
- लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
- फॉनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस / फॉनिक्स यूनिवर्सिटी, रुड़की
- जिज्ञासा यूनिवर्सिटी
- जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (JBIT)
- साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
- स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी (SRHU)
इन संस्थानों द्वारा स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रोफेशनल कोर्सेज, उभरते करियर विकल्पों और उद्योग-उन्मुख शिक्षा पर विस्तृत काउंसलिंग प्रदान की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने विद्यार्थियों के लिए समय रहते करियर योजना और सही निर्णय लेने के महत्व पर जोर दिया। अभिभावकों और शिक्षकों ने एक ही मंच पर विश्वसनीय शैक्षणिक संस्थानों को एक साथ लाने के लिए आयोजन की सराहना की। विश्वविद्यालय / कॉलेज फेयर 2025 सकारात्मक माहौल में संपन्न हुआ और विद्यार्थियों के बेहतर शैक्षणिक भविष्य के लिए सही जानकारी, मार्गदर्शन और अवसर उपलब्ध कराने की साझा प्रतिबद्धता को और मजबूत किया।
श्री ए. के. सिंघल ने मेजबान विद्यालय के प्रबंधन श्रीमती एवं श्री बी. एस. रावत, किंग्सटन पब्लिक स्कूल के समस्त स्टाफ तथा सभी सहभागी विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और विद्यालयों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह फेयर विद्यार्थियों के लिए सार्थक और सफल सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के दौरान ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यार्थियों के बेहतर शैक्षणिक भविष्य के लिए सही जानकारी, मार्गदर्शन और अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे।