देहरादून। युवा भाजपा नेत्री, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने देश के महान योद्धा महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, स्वाभिमान, शौर्य और पराक्रम के अमर प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा- महाराणा प्रताप जी का जीवन त्याग, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल है। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने कभी आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। उनका अदम्य साहस, अटूट संकल्प और राष्ट्र के प्रति समर्पण सदैव आने वाली पीढ़ियों को कर्तव्य और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता रहेगा।