देवताल झील देखने पहुंच रहे पर्यटक, प्राकृतिक सौंदर्य का उठा रहे लुत्फ

जोशीमठ (चमोली) भारत-चीन (तिब्बत) सीमा के पास देवताल झील देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। समय पर बर्फबारी और ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा मिलने से पर्यटक बड़ी संख्या में देवताल पहुंच रहे हैं। अभी तक यहां 2300 पर्यटक पहुंच चुके हैं और बर्फीली झील के साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं।

भारत-चीन (तिब्बत) सीमा के पास सुंदर झील स्थित है। 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित इस झील और यहां की प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करने के लिए माणा गांव से करीब 53 किमी की दूरी तय कर यहां पहुंचना पड़ता है। यहां जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ती है। पिछले साल अनुमति लेने के लिए ऑफलाइन ही आवेदन किए जाते थे लेकिन इस बार से प्रशासन ने ऑनलाइन की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है।

अक्तूबर माह में ही यहां अच्छी बर्फ गिर चुकी है जिससे झील के चारों ओर बर्फ की चादर बिछी हुई है। इसके चलते वर्तमान तक यहां पर 2303 पर्यटक पहुंच चुके हैं। बदरीनाथ के कपाट बंद होने के बाद से यहां आवाजाही भी बंद हो जाती है। पिछले साल भी यहां करीब 2200 पर्यटक पहुंचे थे। अभी तक पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *