March 23, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

ये है भारत का सबसे पॉपुलर एक्टर, दो बार दे चुका है 1000 करोड़ी फिल्म

मुंबई। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई भारतीय अभिनेता दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर रजनीकांत और प्रभास तक, कई सितारे ऐसे हैं जिनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस समय लोगों का सबसे पसंदीदा कौन सा सितारा है? ऑरमैक्स मीडिया ने सोशल मीडिया पर चर्चा के अनुसार टॉप 10 अभिनेताओं की एक सूची जारी की है, जिसमें एक साउथ अभिनेता बॉलीवुड सितारों पर भारी पड़ा है। अगर आप सोच रहे हैं कि ये एक्टर अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, रजनीकांत, कमल हासन या चिरंजीवी हैं तो आप गलत हैं। आइए ऑरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2025 के टॉप 10 सितारों के बारे में जानते हैं।

नंबर वन बना ये एक्टर

ऑरमैक्स ने इस हफ्ते भी अपने इंस्टा अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर टॉप 10 एक्टर्स की लिस्ट जारी की है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘ऑरमैक्स स्टार्स इंडिया लव्स: मोस्ट पॉपुलर मेल स्टार्स इन इंडिया फरवरी 2025।’ दिलचस्प बात ये है कि ऑरमैक्स की टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट में साउथ के स्टार्स की झड़ी देखने को मिल रही है। पॉपुलेरिटी के मामले में वो बॉलीवुड एक्टर्स से काफी आगे निकल गए हैं। साउथ के 7 सुपरस्टार्स इस लिस्ट में शामिल हैं जबकि बॉलीवुड के सिर्फ 3 एक्टर्स ही लिस्ट में जगह बना पाए हैं। इनमें प्रभास पहले नंबर पर हैं।

ये है टॉप 10 स्टार्स की लिस्ट:

  • प्रभास
  • थलपति विजय
  • अल्लू अर्जुन
  • शाहरुख खान
  • रामचरण
  • महेश बाबू
  • अजित कुमार
  • जूनियर एनटीआर
  • सलमान खान
  • अक्षय कुमार

आमिर-अमिताभ को नहीं मिली लिस्ट में जगह

बता दें कि प्रभास ने बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान को भी लोकप्रियता में मात दे दी है। टॉप 5 में साउथ के चार स्टार हैं और बॉलीवुड से सिर्फ शाहरुख नजर आ रहे हैं। वैसे टॉप 10 की इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे बड़े बॉलीवुड सितारे शामिल ही नहीं हैं। हालांकि यह लिस्ट हर हफ्ते बदलती रहती है और इसकी लिस्टिंग चर्चा के हिसाब से होती है, लेकिन बीते कई हफ्तों से साउथ सिनेमा के सितारों का ही दबदबा बना हुआ है। बॉलीवुड से चंद नाम ही इस लिस्म में जगह बना पा रहे हैं।

प्रभास के नाम हैं कई हिट फिल्में

सबसे पॉपुलर एक्टर प्रभास की बात करें तो पिछले साल उन्होंने फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इससे पहले भी वो ‘बाहुबली 2’ 1700 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुके हैं। अब जल्द ही एक्टर ‘राजा साब’ में नजर आएंगे, जिसे इसी साल रिलीज किया जाना है। इसके अलावा एक्टर के पास कई और बड़े बजट की फिल्में हैं, जिसमें ‘कल्कि’ का दूसरा पार्ट भी है।

news