हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के कलियर में आयोजित क्रिकेट मैच का फीता काटकर शुभारंभ किया।
क्रिकेट मैच के इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि वे हरिद्वार क्षेत्र की आम जनता की आवाज बनकर लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वे बीते कईं वर्षों से प्रदेश के युवाओं और महिलाओं के हित के लिए आवाज उठाती आई हैं और निरंतर युवाओं के हित के लिए कार्य कर रही हैं।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने खेलों का जिक्र करते हुए कहा कि आज खेलों के क्षेत्र में युवाओं के लिए भविष्य बनाने के अनेक अवसर हैं। आज खेल भी बड़े उद्योगों की ही तरह जीविका के बेहतर साधन बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार क्षेत्र में अनेक खेल प्रतिभाएं छुपी हैं, विशेषतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जिन्हें प्रोत्साहित कर आगे लाने की आवश्यकता है।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने हरिद्वार क्षेत्र के हित में कोई कार्य नहीं किया। उन्होंने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान निशंक ने हरिद्वार क्षेत्र की जनता की कभी सुध नहीं ली और अब चुनाव नजदीक आता देख वे बिल से बाहर निकल आये हैं और पुनः जनता को झूठे सब्जबाग दिखाने की कवायद में जुट गये हैं।
जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता को भी जागरूक होना होगा और ऐसे नेताओं के भ्रम जाल से खुद को बचाना होगा। बताते चलें कि जनसेवी भावना पांडे आम जनता के बीच जाकर उनकी तकलीफों के बारे में पूछ रही हैं और जनसमस्याओं के निवारण के प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें आशीर्वाद दिया तो वे सभी वर्गों के लोगों को साथ लेकर हरिद्वार क्षेत्र का पूर्ण विकास करेंगी। उन्होंने हरिद्वार क्षेत्र की समस्त जागरूक जनता से समर्थन की मांग की।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन