हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र की वर्तमान स्थिति पर अफसोस जताते हुए रोष प्रकट किया है।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने हरिद्वार की बुरी हालत के लिए भाजपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने हरिद्वार क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। वहीं क्षेत्रीय सांसद भी कभी क्षेत्र की जनता की सुध लेने नहीं आते। जिस वजह से आज हरिद्वार की जनता बुरी तरह से त्रस्त है।
जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि बढ़ते अपराध और माफियाराज आज हरिद्वार की पहचान बनता जा रहा है। सिर्फ हरिद्वार क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में माफियाराज हावी है। हरिद्वार क्षेत्र में शातिर अपराधी और माफिया धड़ल्ले से काले धंधों को अंजाम दे रहे हैं किन्तु इन्हें रोकने वाला कोई नहीं है।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि आज हरिद्वार क्षेत्र के किसानों की हालत बेहद दयनीय है। किसानों की फसल का उचित मूल्य उन्हें नहीं मिल पा रहा है। उत्तराखंड में उत्पन्न की जाने वाली बिजली प्रदेश के किसानों को ही नहीं मिल पा रही है। यही नहीं हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी बिजली के बिना जीवन जीने को विवश हैं, वाकई ये बड़े ही दुःख की बात है। उन्होंने कहा कि शहरों में रहने वाले नेताओं और वीआईपी लोगों के लिए तो हर समय बिजली उपलब्ध है किन्तु आम जनता के लिए सरकार के पास बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में पैदा की जाने वाली बिजली आखिर उत्तर प्रदेश को क्यों दी जाए, उस पर पहला अधिकार यहां की जनता का है। उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर कब तक गरीब किसान व आम जनता बिजली के अभाव में तरसती रहेगी। उन्होंने कहा कि हमने काफी संघर्षों और बलिदानों के बाद उत्तराखंड राज्य लिया है। प्रदेश की संपत्तियों पर पहला हक प्रदेश की जनता का ही होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश की परिसंपत्तियों के बंटवारे पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये बंटवारा बिलकुल गलत तरीके से हुआ है।
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि वे बीते कई वर्षों से उत्तराखंड की जनता के हित के लिए आवाज उठाती आईं हैं और आगे भी वे प्रदेश की जनता की भलाई के लिए संघर्ष करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि वे राज्य की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देंगी। आम जनता की आवाज बनकर लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरी जेसीपी प्रत्याशी भावना पांडे ने कहा कि वे जल्द ही आम जनता के अधिकारों के लिए बड़ा आन्दोलन करेंगी। इसके लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन