प्रदेशहित में नहीं बल्कि राजनेताओं के हित में नज़र आ रही सियासी हलचल : भावना पांडे

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश की राजनीति हालातों और राज्य की वर्तमान स्थिति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के बाद से प्रदेश में होने वाली राजनीतिक गतिविधियों में तेजी देखने को मिली है। ये सियासी हलचल प्रदेशहित में नहीं बल्कि राजनेताओं के हित में नज़र आ रही है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने प्रदेश के नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्हें खरी-खोटी कही। उन्होंने कहा कि राज्य के सियासी दल सिर्फ अपने स्वार्थ की राजनीति कर रहे हैं। इन नेताओं को प्रदेश के हित व आम जनता की जरा भी फिक्र नहीं हैं। नेतागण बस अपना भला सोचने और अपनी जेबें भरने में लगे हैं।

भावना पांडे ने कहा, उत्तराखंड में 2027 में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनेताओं के बीच सियासी रस्साकशी तेज हो गई है। नेताओं के बीच एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप एवं सियासी छींटाकशी खूब देखने को मिल रही है। सभी अपनेआप को श्रेष्ठ एवं प्रदेश का हितैषी बताने की होड़ में जुटे हैं, जबकि हकीकत किसी से छिपी नहीं है। वहीं राजनेताओं के बीच विधानसभा चुनाव का टिकट पाने की प्रतिस्पर्धा भी चरम पर है। सभी दावेदार टिकट के जुगाड़ में अपने आकाओं की परिक्रमा और चरणवंदना करने में जुट गए हैं।

भावना पांडे ने कहा, सभी को चुनाव लड़ना है, सब को टिकट चाहिए किंतु जनता के हित के लिए नहीं अपना भविष्य सुधारने के लिए। आज उत्तराखंड की बिगड़ी व्यवस्था और वर्तमान स्थिति पर कोई बात करने को तैयार नहीं है। प्रदेश के हालातों को सुधारने की ओर कोई ध्यान देना नहीं चाहता, नेताओं को तो बस अपने बड़े-बड़े बंगले बनाने हैं और अकूत संपत्ति एकत्र करनी है फिर चाहे गलत या सही कुछ भी करना पड़ जाए कोई फर्क नहीं पड़ता।

भावना पांडे ने प्रदेश के मतलबी राजनेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि नेतागण अभी भी वक्त रहते संभल जाएं वरना ये जनता तो आपको सबक सिखा ही देगी। उन्होंने कहा आज प्रदेश की जनता जागरूक हो चुकी है, लोगों को स्पष्ट दिख रहा है कि कौन उनके हित में क्या कर रहा है। 2027 के विधानसभा चुनाव में जनता सबका हिसाब बराबर करने के मूड में है। जनता इस बार बड़े ही सोच समझकर वोट करेगी, इसलिए स्वार्थी नेतागण जनता को बरगलाने और गुमराह करने की कोशिश ना करें। जो जनता के हित में काम करेगा वहीं जनता का नेता होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *