November 23, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

बुरी तरह से त्रस्त है हरिद्वार क्षेत्र की जनता किन्तु सुध लेने वाला कोई नहीं है : भावना पांडे

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र के मौजूदा हालातों पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सांसद एवं विधायकों ने हरिद्वार की जनता के लिए कुछ नहीं किया, आज क्षेत्र की जनता बुरी तरह से त्रस्त है किन्तु सुध लेने वाला कोई नहीं है।

गौरतलब है कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र से जेसीपी की धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे इन दिनों पूरे क्षेत्र में भ्रमण कर जनसंपर्क कर रही हैं और लोगों की समस्याओं व दुख-दर्द से रूबरू हो रही हैं। इसके साथ ही वे क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निवारण के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयास भी करती नजर आ रहीं हैं।

क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान जेसीपी मुखिया भावना पांडे ने कहा कि आज हरिद्वार क्षेत्र की स्थिति बेहद दयनीय है। ग्रामीण क्षेत्रों में टूटी हुई सड़कें, सड़कों में गढ्ढे और गढ्ढों में भरा हुआ व सड़कों पर बहता गंदा पानी क्षेत्र की दुर्दशा बयां करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने धर्मनगरी की सूरत बदतर करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज हरिद्वार क्षेत्र में सबसे बड़े मुद्दे क्षेत्र का विकास और बेरोजगारी हैं। आज विकास के लिहाज से पूरा हरिद्वार क्षेत्र पिछड़ा हुआ है, क्षेत्र के बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हो रहे हैं। साथ ही क्षेत्र के किसान व महिलाएं बुरी तरह से परेशान हैं। वहीं क्षेत्र के सांसद रमेश पोखरियाल निंशक ने अपने लोकसभा क्षेत्र में कभी झांककर नहीं देखा, आलम ये है कि यहां लोग उन्हें जानते तक नहीं। उन्होंने कहा कि निशंक सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के नाम को भुनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता की तकलीफों को जानना तो दूर लोगों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझते। फिर भला ऐसे में इन नेताओं से क्या कोई राहत की उम्मीद करे। उन्होंने कहा कि वे इन तथाकथित नेताओं की तरह बड़े-बड़े वायदे तो नहीं करतीं, बल्कि धरातल पर काम करके दिखायेंगी और जल्द ही क्षेत्र की जनता को इसका असर भी दिखने लगेगा।

news