देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आन्दोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने पेपर लीक कांड को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर बड़ा आक्रोश है, इसके विरोध में युवा सड़कों पर आन्दोलन कर रहे हैं और पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं किन्तु सरकार युवाओं की मांग को दरकिनार कर मुंह चुराती नजर आ रही है।
भावना पांडे ने कहा, भाजपा के कार्यकाल में आज प्रदेश का पढ़ा-लिखा युवा बेरोजगार होकर नौकरी की तलाश में सड़कों पर ठोकरे खाने को विवश है। उत्तराखंड के नौजवान अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं और सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं किन्तु बेरोजगारों को इंसाफ ना दिलाकर सरकार उन पर बल प्रयोग कर रही है। युवाओं के विरोध के स्वर को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
भावना पांडे ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी द्वारा पेपर लीक मामले को जबरन धर्म से जोड़कर इसे ‘संप्रदायिक’ रूप दिया जा रहा है। ये सिर्फ मुख्य मुद्दे से जनता का ध्यान भटकाने का बीजेपी का प्रयास है। सही मायनों में भाजपा सरकार धर्म की आड़ में अपनी नाकामियां छिपाने का कार्य कर रही है। किन्तु प्रदेश के युवा व जागरूक लोग सब कुछ साफ तौर पर देख व समझ रहे हैं। यही जागरूक जनता व नौजवान भाजपा को इसका जवाब देंगे।