देहरादून। देश के प्रतिष्ठित द दून स्कूल में अब गरीब घरों के मेधावी बच्चे निशुल्क पढ़ सकेंगे। स्कूल प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दाखिले के लिए प्री परीक्षा 16 जुलाई को तय की गई है। इसी महीने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इस योजना से सातवीं और आठवीं में दाखिले होंगे, जिसके लिए सीटों की संख्या निश्चित नहीं है।
दून स्कूल से मिली जानकारी के मुताबिक, गरीब घरों के होनहार बच्चों का दून स्कूल में पढ़ने का सपना पूरा हो सकेगा। स्कूल ने इस पहल के तहत स्पष्ट किया है कि जो भी बच्चे प्री और मेंस एग्जाम पास करने के बाद चुने जाएंगे, उन्हें उनके परिवार की आर्थिक स्थिति के हिसाब से 20 प्रतिशत से 120 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप दी जाएगी।
यानी उन बच्चों की पढ़ाई, हॉस्टल, खानपान से लेकर यात्रा तक का खर्च भी स्कूल उठाएगा। इन बच्चों के लिए दून स्कूल के द्वार इस तरह से खुले हैं कि सीटों की संख्या तय नहीं की गई। यानी अगर स्कूल को परीक्षा के उपरांत पांच, सात, 10 बच्चे भी ऐसे मिलते हैं तो उन्हें दाखिला मिल सकता है।
केवल 100 रुपये होगा खर्च
दून स्कूल में प्रवेश के लिए प्री परीक्षा का शुल्क 100 रुपये तय किया गया है। इसे पास करने के बाद मुख्य परीक्षा का आवेदन शुल्क 26 हजार रुपये पूरी तरह से इन मेधावियों के लिए माफ होगा। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद स्कॉलरशिप से आगे की पढ़ाई निशुल्क होगी।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन