देहरादून। टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने राजपुर विधानसभा करणपुर मण्डल के वार्ड संख्या 18 में गीता नेगी के निवास पर क्षेत्रवासियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। इस अवसर पर करणपुर मण्डल अध्यक्ष राहुल लारा, बूथ अध्यक्ष सुनील राणा, पूर्व महानगर मंत्री विनोद महर, गीता नेगी एवं वार्ड के सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने देश में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को वैश्विक पहचान दिलाने का कार्य किया है। प्रधानमंत्री ने मन की बात में गोवा में 06 से 08 जनवरी 2023 को आयोजित पर्पल फेस्ट का जिक्र किया, जिसमें 50 हजार से अधिक लोग शामिल हुए।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को हर वर्ग के लोगों तक पहुँचाने के कहा इसके साथ ही प्रदेश में निकाय चुनाव और लोकसभा चुनाव की भी कार्यकर्त्ताओं को एकजुट होकर काम करने के लिये कहा।
सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी के आवास पर जाकर उनके स्वास्थ का कुशल क्षेम भी जाना।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन