राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने उत्तराखण्ड की बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल को लेकर एक बार फिर सवाल उठाए हैं। मुख्यमंत्री धामी द्वारा सरकारी बजट को विज्ञापनों पर खर्च करने को लेकर उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

भावना पांडे ने धामी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी धन का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी द्वारा अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाने के चक्कर में करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिये गए। न्यूज़ लांड्री की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड की बीजेपी सरकार ने पिछले 5 सालों में सिर्फ प्रचार के लिए 1000 करोड़ खर्च कर दिए हैं धामी के पूर्ववर्ती मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र रावत और तीरथ सिंह रावत का विज्ञापन खर्च इन 1000 करोड़ में केवल 77.71 करोड़ था।

भावना पांडे ने भाजपा सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, बीजेपी सरकार सिर्फ अपना स्वार्थ साधने में जुटी हुई है, उसे प्रदेश की आम जनता के दुःख-दर्द से कोई सरोकार नहीं है। जहाँ प्रदेश की जनता आपदा के जख्मों से उभर नहीं पा रही है, वहीं पीड़ितों को उचित आर्थिक मदद न पहुंचाकर सरकार जनता के रुपयों को पानी की तरह विज्ञापनों पर बहा रही है। वाकई ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा, उत्तराखंड की हालत आज दयनीय बनी हुई है। आपदा से प्रदेशभर में भारी क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है। आपदा पीड़ित जनता काफी तकलीफों से जूझ रही है, वहीं लोगों की परेशानियों को दरकिनार कर सरकार अपनी पीठ थपथपाने में व्यस्त है। प्रदेश में आज भ्रष्टाचार, अपराध और माफियाराज चरम पर है। बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में ठोकरें खा रहे हैं और सड़कों पर आंदोलन करने को विवश हैं। वहीं सरकारी नौकरियों की भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं और भाजपा सरकार अपनी सफलता की मुनादी पीट रही है। भाजपा ये जान ले कि प्रदेश की जागरूक जनता अब सब कुछ समझ रही है और यहीं जनता 2027 में आपसे आपके कार्यों का हिसाब मांगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *