देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने ‘विश्व पशु दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों और पशु प्रेमियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देने के साथ ही जागरूकता हेतु विशेष सन्देश दिया हैं।
इस अवसर पर अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को ‘विश्व पशु दिवस’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ‘विश्व पशु दिवस’ पशुओं के महत्व को समझने के साथ ही यह संदेश भी देता है कि मनुष्य और पशुओं का सह-अस्तित्व ही प्रकृति के संतुलन और मानवता के भविष्य की सुरक्षा का आधार है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा- पशुओं का संरक्षण करना, उनके प्रति करुणा दिखाना और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक दायित्व और मानवीय कर्तव्य है। वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है। आइये, इस अवसर पर संकल्प लें की हम पशुओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों के प्रति समाज में जागरूकता लेकर आएंगे।