देहरादून। उत्तराखण्ड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने जनपद देहरादून समेत प्रदेशभर में अतिवृष्टि के कारण आ रही प्राकृतिक आपदाओं पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाने की सरकार से मांग की।
भावना पांडे ने कहा, देहरादून के बाद अब जनपद चमोली में बादल फटने की दर्दनाक घटना से हुई भीषण तबाही बेहद दुःखद है। जहां देहरादून में अतिवृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। तो वहीं चमोली में नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड कुन्तरि लगाफाली में बादल फटने के कारण मलबा आने से छह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही सात लोग लापता हैं और दो को बचा लिया गया है। क्षेत्र के धुर्मा गांव में भी भारी वर्षा के कारण मकानों को नुकसान पहुंचा है।
भावना पांडे ने कहा, भारी वर्षा के कारण प्रदेशभर में नदी व नाले पूरे उफान पर हैं। इस दैवीय आपदा से प्रभावित हुए लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करती हूँ एवं मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूँ। साथ ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सभी लोगों के सकुशल होने की कामना करती हूँ।
भावना पांडे ने सरकार से मांग करते हुए कहा, आपदा से प्रभावित हुए पीड़ित लोगों को पूरी तरह से मदद पहुंचायी जाए एवं आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए। कुदरत की मार से दुःखी जनता की सुरक्षा और उनकी सहायता के पूरे इंतज़ाम किये जायें। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि पीड़ित लोगों को राहत पहुंचाने में कोई कोताही ना बरती जाए।
भावना पांडे ने कहा, देहरादून जनपद समेत उत्तराखंड के कईं इलाकों में लगातार हो रही भारी वर्षा ने सभी को चिंतित किया हुआ है। वहीं मौसम विभाग ने भी भारी वर्षा की संभावना को लेकर अलर्ट जारी किया हुआ है। उन्होंने नदी किनारे बसे लोगों से विशेषतौर पर सतर्क रहने का अनुरोध किया। वहीं पहाड़ों में हो रहे भूस्खलन के दृष्टिगत लोगों से अनावश्यक रूप से पहाड़ों की यात्रा ना करने की अपील की।