देहरादून में किया जाएगा ‘शिक्षा पदम् सम्मान 2025’ एवं ‘एजुकेशन समिट 2025’ का आयोजन

देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में ‘शिक्षा पदम् सम्मान 2025’ एवं ‘एजुकेशन समिट 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में देशभर के बुद्धिजीवी एवं स्कूलों के प्रधानाचार्य मौजूद रहेंगे।

इस एजुकेशन समिट का आयोजन ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन (एआईपीए) एवं जीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

कार्यक्रम का आयोजन 9 नवम्बर 2025 को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी राजपुर रोड, देहरादून में किया जाएगा।

‘एजुकेशन समिट 2025’ के आयोजक ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन (एआईपीए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. नवदीप भारद्वाज ने बताया कि ‘एजुकेशन समिट 2025’ में देशभर के चुनिंदा स्कूलों के प्रधानाचार्यों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये जा रहे महान कार्यों की सराहना करते हुए ‘शिक्षा पदम् सम्मान 2025’ से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम के आयोजक ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन (एआईपीए) के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित सहगल ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान देशभर के चुनिंदा स्कूलों के बुद्धिजीवी प्रधानाचार्य एक मंच पर एकत्र होंगे। कार्यक्रम में जीआरडी एकेडमी के प्रधानाचार्य एवं ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन (एआईपीए) के क्षेत्रीय सचिव, प्रेमनगर डॉ. अभिनव कपूर को विशेष तौर आमंत्रित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *