November 19, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने दी दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- आप सभी को चैत्र नवरात्रि की दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस नवरात्रि मां दुर्गा आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करें व आप सभी पर अपनी कृपा बरसाएं यही प्रार्थना है।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि आज दुर्गा महाष्टमी है। नवरात्रि के आठवें दिन को महाष्टमी या दुर्गा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। वैसे तो नवरात्रि में हर दिन खास होता है, लेकिन अष्टमी तिथि का विशेष महत्व माना गया है। इस दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती जाती है। साथ ही माता रानी के भक्त बहुत ही भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ महाष्टमी मनाते हैं। कई लोग इस दिन कन्या पूजन भी करते हैं। इस साल 29 मार्च को चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि है।

news