देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने रविवार को हुई कनिष्ठ सहायक लिखित परीक्षा पर कईं सवाल खड़े किये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार की जांच कराने से कतरा रही है।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने कहा कि सरकारी नौकरी पाने की कोशिशों में जुटे राज्य के बेरोजगार युवाओं ने भर्ती घोटालों की सीबीआई से जांच कराने की मांग की, लेकिन सरकार द्वारा इनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया गया और उन पर लाठीचार्ज कराया गया। उन्होंने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कौन सी ताकत है जो सरकार को सीबीआई जांच कराने से रोक रही है।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि रविवार को कनिष्ठ सहायक के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा में दिए गए चारों प्रश्नपत्र के सेट समान हैं। कई जगह सील टूटी मिली और पेपर में चिपकी मिली है। यह सारी चीजें भ्रष्टाचार की तरफ इशारा कर रही हैं। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पेपर लीक या इस तरह के भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को संरक्षण न देकर कड़ी कार्रवाई की जाए।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की कनिष्ठ सहायक परीक्षा में पेपर के चारों सेट में प्रश्नों के क्रमांक एक समान होने पर जनसेवी भावना पांडे ने सवाल उठाये हैं। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि विशेष व्यक्तियों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया है, जिसकी जांच की जानी अतिआवश्यक है।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन