November 19, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जनसेवी भावना पांडे ने लिंबारेडी उत्तम शुगर मिल प्रबंधन पर लगाया लापरवाही का आरोप

हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष एवं हरिद्वार लोकसभा सीट से जेसीपी की दमदार प्रत्याशी भावना पांडे ने हरिद्वार क्षेत्र स्थित लिंबारेडी उत्तम शुगर मिल में हुए हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही दुख की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों को कष्ट सहने का साहस प्रदान करने की कामना की।

वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने इस घटना पर अफसोस जताते हुए कहा कि इस हादसे में लिंबारेडी उत्तम शुगर मिल के प्रबंधन व मिल मालिकों की लापरवाही साफ नजर आ रही है। उन्होंने मृतकों की मौत पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच किये जाने एवं पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने के साथ ही न्याय की मांग की है।

हरिद्वार क्षेत्र स्थित लिंबारेडी उत्तम शुगर मिल में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत के बाद हुए हंगामें के बीच जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे घटनास्थल पर पंहुची और पीड़ित परिजनों को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर कईं घंटो तक धरना दिया। उन्होंने घटना के कारणों पर सवाल उठाते हुए इसे मिल मालिकों की लापरवाही का मामला बताया। उन्होंने कहा कि घटना के बाद बिना मृतकों के परिजनों को बताए दोनों मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, जो अपनेआप में कई सवालों को जन्म देता है।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि मिल कर्मचारियों ने मिल प्रबंधन से कई बार शिकायत की थी कि उपर लगा लोहे का भारी ढक्कन कभी भी गिर सकता है और कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती है किन्तु मिल मालिकों व प्रबंधन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, परिणाम स्वरूप दो निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस घटना की सही ढंग से जांच होनी चाहिए एवं दोषियों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को कम से कम 20 लाख रूपये की धनराशि मुआवजे के रूप में दी जानी चाहिए।

देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने कहा कि उनकी सहानुभूति एवं पूर्ण समर्थन पीड़ितों के साथ है और यदि शीघ्र ही इन मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो वे बड़ा आन्दोलन करेंगी एवं लिंबारेडी उत्तम शुगर मिल के गेट पर तालाबंदी करेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से मांग करते हुए कहा कि धामी सरकार व स्थानीय प्रशासन घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले का संज्ञान लें एवं शीघ्र उचित कार्रवाई कर पीड़ित परिजनों को न्याय दें।

news