देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई ने समस्त देशवासियों को ‘विश्व शांति और समझ दिवस’ के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘विश्व शांति और समझ दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति द्वेषपूर्ण विचारों से मुक्त रहता है, वह निश्चित रूप से शांति को प्राप्त करता है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 23 फरवरी को दुनियाभर में ‘विश्व शांति और समझ दिवस’ मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों का जागरूक करना एवं जीवन में शांति के महत्व को समझाना है। वैश्विक तनाव के बीच दुनियाभर में शांति बनाए रखने के लिए जरूरी समझ और सद्भावना पर जोर देने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि देश में शांति, भाईचारा और प्रेम का संबंध बनाए रखने एवं दुनियाभर में शांति और समझ को बढ़ावा देने के लिए आज के दिन यानि 23 फरवरी को तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं और लोगों को शांति स्थापित करने के लिए जागरूक किया जाता है। पूरी दुनिया में शान्ति, सद्भाव और भाईचारे के प्रति जागरूकता व लगाव बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाये जाने वाले ‘विश्व शान्ति और समझ दिवस’ की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।
More Stories
विधायक खजानदास एवं पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में किया वाल्मीकि धर्मशाला का उद्घाटन
गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित ‘17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन’ में शामिल हुए धामी
पार्षद वंशिका सोनकर ने वार्ड में नई पाइप लाइन का प्रस्ताव कराया पास