January 22, 2025

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

सैफ अली खान पर हुआ हमला, लीलावती अस्पताल में कराये गये भर्ती

मुंबई। बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर धारदार चाकू से हमला हुआ है। आरोपी ने सैफ अली खान के घर में घुसकर चाकू मारने की कोशिश की है। इस हमले में सैफ अली खान घायल हो गए हैं। जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी चोरी करने के उद्देश्य से घर में घुसा था। इसी दौरान उसका सामना सैफ अली खान से हो गया। इस हमले में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान घायल हो गए हैं। घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

बता दें कि इस मामले की जानकारी मुंबई पुलिस ने ही दी है। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि धारदार चाकू से एक आरोपी ने सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला बोल दिया। जिसमें सैफ अली खान घायल हो गए हैं। सैफ अली खान को इलाज के लिए मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साथ  ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही इस मामले की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। लेकिन इसी दौरान घर की मेड ने उसे देख लिया और पकड़ने की कोशिश की। चोर की मेड से हाथापाई होने लगी जिसे देखकर सैफ अली खान ने बीच-बचाव करने की कोशिश की है। इसी दौरान सैफ अली खान के पैर में चोट लग गई। हालांकि ये चोटें ज्यादा गंभीर नहीं है। जल्द ही इलाज के बाद सैफ अली खान को अस्पताल से रिहा किया जा सकता है। हालांकि अभी तक अस्पताल से इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

विलेन के किरदारों में हिट हुए सैफ अली खान

बता दें कि सैफ अली खान बीते कुछ साल से विलेन के किरदारों में हिट हैं। बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म देवरा में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ सैफ अली खान स्क्रीन शेयर करते नजर आए थे। इसके बाद सैफ अली खान के हाथ में 10 से ज्यादा फिल्में हैं जो अपकमिंग रिलीज के लिए तैयार हैं। आईएमडीबी के मुताबिक रेस-4, देवरा-2, स्प्रिट, गो गोवा गोन-2 जैसी फिल्में सैफ के खाते में हैं। इन फिल्मों की शूटिंग जल्द ही शुरू हो जाएगी। अब देखना होगा कि सैफ अली खान किस फिल्म में सबसे पहले स्क्रीन पर अपनी एक्टिंग की कला दिखाते नजर आएंगे।

news