हरिद्वार। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी, जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष एवँ हरिद्वार लोकसभा सीट से धाकड़ प्रत्याशी भावना पांडे जनहित के कार्यों के लिए पहचानी जाती हैं। अपने इसी व्यवहार के चलते एक बार फिर वे पीड़ित परिवार की मदद को आगे आईं है।
गौरतलब है कि रूड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा की रहने वाली एक युवती ने सोहलपुर के रहने वाले एक ठेकेदार पर 25 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे से मदद मांगी। पीड़ित युवती अपनी माँ के साथ जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे से मिली और अपना दर्द बयां किया।
पीड़िता ने जनसेवी भावना पांडे को पूरे मामले से अवगत कराते हुए बताया कि उनके पिता ने सोहलपुर के एक शराब ठेकेदार के साथ साझेदारी की थी, इस दौरान उनके पिता ने अपनी पत्नी के जेवर गिरवी रखकर उक्त ठेकेदार को 25 लाख रुपये की रकम सौंप दी थी किन्तु कुछ दिनों बाद ही ठेकेदार उनसे कन्नी काटने लगा।
युवती ने बताया कि जब उनके पिता ने अपनी रकम वापस माँगी तो ठेकेदार ने रुपये देने के बदले युवती के पिता को चैक थमा दिये और कहा कि ये चैक बैंक में ना लगाएं बल्कि कुछ दिनों बाद वह उन्हें नकद रकम दे देगा किन्तु काफी समय बीत जाने के बावजूद भी उनके रुपये वापस नहीं मिले और ठेकेदार द्वारा दिये गये चैक भी बाउंस हो गये। इसी सदमे में उनके पिता की मौत हो गई।
इसके बाद पीड़ित युवती ने पुलिस से भी मदद मांगी किन्तु उन्हें कोई राहत नहीं मिली। काफी भटकने के बाद परेशान युवती अपनी मां के साथ सहायता मांगने समाजसेवी भावना पांडे के पास पहुंची। इस पूरे मामले के बारे में जानकर भावना पांडे ने दुःख एवं रोष प्रकट किया, उन्होंने पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने की बात कही।
वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी भावना पांडे ने मुख्यमंत्री धामी एवं पुलिस कप्तान से मांग करते हुए कहा कि इस मामले में सभी आरोपियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोई कोताही ना बरती जाए।
More Stories
इन तिथियों में आयोजित होगा उत्तराखंड का बजट सत्र
हाथ पे हाथ रखकर बैठने नहीं, जनता की सेवा करने आई हैं वंशिका सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने विधायक उमेश शर्मा को दी जन्मदिन की बधाई, खिलाया केक