नई दिल्ली। देशभर में कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही दिखने को मिल रही है। अगले कुछ दिनों में उत्तर और पूर्वी भारत सहित देश के करीब-करीब सभी हिस्से में झमाझम बारिश होने के आसार जताए गए हैं। बारिश की वजह से कई हिस्से में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। असम की स्थिति सबसे ज्यादा गंभीर है। बाढ़ की वजह से असम के 28 जिलों की करीब 23 लाख आबादी प्रभावित है। वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और बिहार के कई जिलों में नदियां डेंजर लेवल के पार हो गई हैं।
महाराष्ट्र की बात करें तो यहां के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए मुंबई, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे और सतारा में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मुंबई में 12 जुलाई तक कुछ हिस्से में भारी बारिश की संभावना जताई है। मुंबई में अलगे 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना है। बीएमसी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। भारी बारिश के पूर्वानुमान के कारण मुंबई यूनिवर्सिटी में मंगलवार को होने वली सभी परीक्षाएं टाल दी गई हैं।
निचले इलाकों में भरा बाढ़ का पानी
बिहार में कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। बिहार में नदियों का जलस्तर बढ़ने की वजह से 7 जिलों के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है, जिसमें डूबने से एक युवक की मौत हो गई। उत्तर प्रदेश में एक सप्ताह से जारी मूसलाधार बारिश और नेपाल से छोड़े जा रहे पानी की वजह से नदियां उफान पर हैं। प्रदेश में डूबने और आकाशी बिजली से 15 लोगों की मौत हो गई।
बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्से में बारिश की वजह से भूस्खलन की कई घटनाओं की वजह से राजमार्ग समेत 70 से अधिक सड़कों को बंद करना पड़ा है। वहीं, उत्तराखंड में सोमवार को कुमाऊं के तराई क्षेत्र में भारी बारिश से हालत बेकाबू है। ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा और सितारगंज में कई इलाके बाढ़ में डूब गए। खटीमा में बाढ़ प्रभावितों को बचाने की कोशिश में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई।
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाला वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड सोमवार को भारी भूस्खलन की वजह से अवरूद्ध हो गया। जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन के कारण सुरनकोट इलाके में पनार पुल के पास सड़क क्षतिगस्त हो गई, जिस्से जम्मू क्षेत्र के सीमावर्ती जिलों पुंछ और राजौरी व दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के बीच संपर्क टूट गया।
More Stories
NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, आतंकी संगठन JEM से जुड़े मामले में एक्शन
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
बाढ़ के पानी में गिरा वायुसेना का हेलीकॉप्टर, बांट रहा था राहत सामग्री