देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे ने हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया एवं समस्त देशवासियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अपने संदेश में समाजसेवी भावना पांडे ने कहा, हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं समस्त देशवासियों और खेल प्रेमियों को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा, अपनी प्रतिभा से पूरे विश्व को अचंभित करने वाले हॉकी के महान जादूगर ‘मेजर ध्यानचंद जी’ के शौर्य, साहस और कौशल ने भारतीय खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उनका हॉकी के प्रति अद्वितीय समर्पण आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा।