November 16, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

प्लास्टिक बैग की जगह पेपर बैग का उपयोग करने का संकल्प लें : अजय सोनकर

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ के अवसर पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ के अवसर पर आइये, पर्यावरण की रक्षा हेतु प्लास्टिक बैग की जगह दूसरे विकल्प के तौर पर पेपर बैग का उपयोग करने का संकल्प लें। पेपर बैग अपनाएं और वातावरण को प्रदूषित होने से बचाएं।

वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष 3 जुलाई को ‘अन्तर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस’ मनाया जाता है। इस दिवस को मनाये जाने का उद्देश्य आमजन को प्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना है।

news