देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने जलियांवाला बाग हत्याकांड की बरसी (स्मृति दिवस) पर अमर बलिदानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी भावना पांडे ने कहा- देश की स्वतंत्रता हेतु अपने प्राणों की आहुति देने वाले ‘जलियांवाला बाग’ के अमर बलिदानियों को कोटिशः नमन। मां भारती के वीर सपूतों का बलिदान स्थल ‘जलियांवाला बाग’ चिरकाल तक हर भारतवासी के हृदय में राष्ट्र सेवा की ज्योति जागृत करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को पंजाब के अमृतसर में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड को आज 104 साल पूरे हो गए हैं। बैसाखी के दिन क्रूर अंग्रेजों ने सैकड़ो भारतीयों को गोलियों से भूनकर उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। इतिहास के पन्नो में दर्ज अंग्रेजों के अत्याचार की यह घटना भारतीयों को क्रोध, दुख और गर्व से भर देती है। यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि आज भी इसके बारे में सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
देवभूमि की बेटी भावना पांडे ने स्मृति दिवस पर जलियांवाला बाग हत्याकांड का स्मरण करते हुए कहा कि जालियांवाला बाग में रॉलेट एक्ट और सत्यपाल व सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध करने के लिए एक सभा हो रही थी। इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने नहत्थे लोगों पर गोलियां चलवा दी। जान बचाने के लिए निहत्थे लोगों को भागने तक का मौका नहीं मिला। पार्क से बाहर निकलने के लिए एक संकरा सा रास्ता था इसे भी अंग्रेज सिपाहियों ने बंद कर दिया था। 10 मिनट तक बाग को घेरे अंग्रेजों ने चारो तरफ से गोलियां बरसाईं। कुछ लोग तो अपनी जान बचाने के लिए कुंए में कूद गए थे। ब्रिटिश सरकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना में 379 लोग मारे गए थे जबकि 1200 से अधिक लोग घायल हुए थे।
More Stories
डॉक्टर ने जोड़ा दिल का तार, सफल ऑपरेशन से लौटा मासूम का जीवन
इन बुजुर्गों के आधार से बनेंगे आयुष्मान कार्ड, मिलेगी कैशलेस इलाज सुविधा
अस्पताल की लाइन में लगे डीएम साहब, हालात देखकर लिया ये एक्शन