November 22, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

जनसेवी भावना पांडे ने दी बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी प्रसिद्ध, जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने समस्त देशवासियों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

बाल दिवस के अवसर पर अपने सन्देश में वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने कहा- “समस्त देशवासियों, विशेष तौर पर देश के सभी प्यारे बच्चों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आइए हम सभी बच्चों को देश एवं समाज के प्रति जागरूक बनाने का संकल्प लें ताकि वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। बाल दिवस के इस अवसर पर देश के सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूँ।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि भारत में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन, 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है क्योंकि उन्हें बच्चों से बहुत प्रेम था और बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे। बाल दिवस का यह दिन पूरी तरह से हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को समर्पित है। नेहरू जी बच्चों से विशेष स्नेह रखते थे और उनको देश का भविष्य मानते थे इसलिए उनके जन्मदिन को देश में बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर देशभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। देशभर के स्कूलों में छात्र एवं छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर चाचा नेहरू को याद किया जाता हैं। वहीँ देशभर में नेहरू जी को श्रद्धांजलि देकर व उनका स्मरण कर उनका जन्मदिवस मनाया जाता है।

news