November 16, 2024

पर्वत वाणी

न्यूज़ पोर्टल

उत्तराखंड में भारी बारिश से हुए हादसों पर जनसेवी भावना पांडे ने जताया दुःख

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी, प्रसिद्ध जनसेवी एवं जनता कैबिनेट पार्टी (जेसीपी) की केन्द्रीय अध्यक्ष भावना पांडे ने प्रदेशभर में रुक- रुककर हो रही भारी वर्षा और मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी चेतावनी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में देर शाम को शुरू हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। रुद्रप्रयाग के लिंचोली और टिहरी के नौताड़ तोक में बादल फटने से नुकसान हुआ है। वहीं, अलग-अलग जगहों पर बारिश ने सात लोगों की जान ले ली।

समाजसेवी भावना पांडे ने कहा कि उत्तराखंड में बुधवार को हुई भारी बारिश से कई जगह जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। अलग-अलग हादसों में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग लापता हैं, उनकी तलाश जारी है। उन्होंने इन हादसों पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के चलते केदारघाटी में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। टिहरी में तिलवाड़ा पुल बह गया है। केदारनाथ पैदल मार्ग पर जंगलचट्टी से भीमबली के बीच लिंचोली के पास बादल फटने से मंदाकिनी नदी का जलस्तर खतरे के निशाने से ऊपर पहुंच गया है।

जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह प्रदेशभर के सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश होने के पूर्वानुमान को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। वहीं नदियों के किनारे बसे लोगों को बेहद सतर्क रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम भौरी डेरा शांतरशाह में मकान गिरने से दो बच्चों की मौत हुई है, जबकि परिवार और घर पर आए मेहमान सहित नौ लोग घायल हो गए। वहीं देहरादून में दो लोग बहकर लापता हो गए। जिनमें से एक का शव बरामद हो गया है।

उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे ने कहा कि भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बरतने की बेहद आवश्यकता है। उन्होंने चारधाम जाने वाले यात्रियों, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले एवं नदियों के किनारे बसे लोगों को अत्यधिक सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने सभी चारधाम यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि खराब मौसम के चलते फ़िलहाल यात्रा करने का विचार टाल दें।

news